अमेरिकन मॉडल क्रिसी टीजन को आप ने टीवी पर कई बार देखा होगा. उन्होंने कई एड में भी काम किया है. वो अमेरिका में जाना-माना नाम हैं. उन्होंने म्यूजिशियन जॉन लेजेंड से शादी की है. अब क्रिसी टीजन आज कल अमेरिका के अलावा इंडिया में भी ट्रेंड कर रही हैं. उनका एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
अमेरिकन मॉडल को बनाने हैं गुलाब जामुन
दरअसल 15 मार्च को क्रिसी ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर लोगो से गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी मांगी थी. जी हां गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी . उन्होंने ट्वीट में लिखा था- मैं बहुत जल्द गुलाब जामुन बनाने जा रही हूं. मैं वो बनाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. अगर गुलाब जामुन बनाने की आप के पास कोई भी टिप्स हैं तो मुझे बताएं. अगर नहीं पता तो गूगल कर मुझे बताएं.
tomorrow I will be making my first gulab jamun, very excited for that. so. yeah. that's pretty exciting. if u have tips let me know, if you don't know what it is just google it I don't care
— christine teigen (@chrissyteigen) March 15, 2020
अब पहले तो एक अमेरिकन मॉडल को इंडियन डिश की रेसिपी जाननी है वो अपने आप में ही हैरानी की बात है. खैर फैंस ने क्रिसी के ट्वीट को काफी गंभीरता से लिया. इसका नतीजा ये रहा है कि कई लोगों ने उन्हें गुलाब जामुन बनाने के अलग-अलग टिप्स दिए. इंडियन-अमेरिकन एक्टर कल पेन ने भी क्रिसी को काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिया. उन्होंने ये तो नहीं बताया कि गुलाब जामुन कैसे बनाने हैं लेकिन ये जरूर बता दिया कि क्या नहीं करना है. उन्होंने क्रिसी को सुझाव दिया कि वो गुलाब जामुन में काजू या बादाम ना डाले.
tomorrow I will be making my first gulab jamun, very excited for that. so. yeah. that's pretty exciting. if u have tips let me know, if you don't know what it is just google it I don't care
— christine teigen (@chrissyteigen) March 15, 2020
लोगों ने कई सारे टिप्स
कल के अलावा और भी कई सारे लोगों ने क्रिसी को गुलाब जामुन की रेसिपी बताई. लोगों को क्रिसी का ट्वीट इतना पसंद आया कि उस पोस्ट पर 49000 से ज्यादा लाइक्स देखे गए.
tomorrow I will be making my first gulab jamun, very excited for that. so. yeah. that's pretty exciting. if u have tips let me know, if you don't know what it is just google it I don't care
— christine teigen (@chrissyteigen) March 15, 2020
फैंस से मिली इतनी सारी टिप्स के लिए क्रिसी टीजन ने सभी को शुक्रिया बोला. उन्होंने ट्वीट किया- मैंने अच्छा किया जो लोगों से टिप्स मांग ली. ये दिखने में छोटे जरूर हैं लेकिन इन्हें बनाना उतना ही मुश्किल है.
damn I'm glad I asked for tips!!! these little guys seem to be trickier than I thought!! https://t.co/1e2lPQSzHu
— christine teigen (@chrissyteigen) March 15, 2020
बर्थडे पर आलिया को रणबीर कपूर से मिला स्पेशल गिफ्ट, वायरल हो रही फोटो
कोरोना को भुनाने की कोशिश, बॉलीवुड मेकर्स में खतरनाक वायरस पर फिल्म बनाने की लगी होड़
वैसे याद दिला दें, कुछ दिन पहले तक क्रिसी अपने घर के चलते सुर्खियों में थी. क्रिसी ने ऐसा दावा किया था कि उन्हें अपने घर में भूत दिखते हैं. उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्होंने अपने रूम में सोना छोड़ दिया है. उनके मुताबिक इस डर के चलते वो अपनी जिंदगी में काफी परेशान हो गई थीं.