जाने माने अमेरिकन रेपर फैरल विलियम्स ने पहली बार शुक्रवार को भारत में होली सेलिब्रेट की. रैपर ने अपनी पहली होली बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के साथ सेलिब्रेट की. शुक्रवार को मुंबई में स्पेार्ट्स वियर कंपनी द्वारा आयोजित इस होली इवेंट के मौके पर अमेरिकन रैपर फैरल रणवीर के खलीबली सॉन्ग पर खूब थिरके भी.
फैरल स्पोर्ट्स वियर कपंनी एडिडास ने अपनी होली स्पेशल कलेक्शन के की नेई रेंज की लॉन्च के लिए मुंबई पहुंचे थे. बांद्रा के ताज में आयोजित इस इवेंट में सभी गेस्ट्स के साथ सूखे रंगों और गुलाब की पत्तियों के साथ होली खेली गई. इस इवेंट में रणवीर सिंह होस्ट के तौर पर नजर आए. इस इवेंट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं. तस्वीरों में रैपर फैरल के साथ रणवीर सिंह होली लुक में कमाल के दिख रहे हैं.
रणवीर के अलावा इंडस्ट्री की कई हस्तियां भी इस इवेंट के गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं. जानी मानी वीजे अनुशा दांडेकर, सेलिब्रिटी शेफ सारा टोड, मिनी माथुर और उनके दो बच्चों इस पार्टी में मौजूद थे.
11 बार ग्रेमी अवॉर्ड विनर फैरल होस्ट रणवीर सिंह के साथ इस इवेंट में होली फैस्टिवल को खूब एंजॉय करते दिखे. रैपर ने कई बॉलीवुड और पंजाबी डांस नंबर्स पर डांस किया जिनमें मल्हारी, दिल धड़कने दो, सुबह होने ना दे, मुंडेया तो बच्चके, खलीबली, एंवे एंवे शामिल थे.