खबर है की एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट के बाद किम कार्दाशियां और केन वेस्ट भी अपनी शादी को खत्म करने जा रहे हैं. बॉलीवुड डॉट कॉम की खबर के मुताबिक पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच कुछ ठीक नही चल रहा.
दिल्ली में चल रहा है युवराज-हेजल का ग्रैंड रिसेप्शन, देखें इस कपल की पहली तस्वीर...
पिछले हफ्ते खबर थी कि केन वेस्ट बीमारी के चलते परिवार से अलग रह रहे थे. नवम्बर में थकावट और नींद ना आने की वजह से कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहे. लेकिन अब सेहत में सुधार हो रहा हैं.
वेस्ट का कहना है कि किम परिवार और उनका काफी ख्याल रखती हैं. जरूरत के समय हमेशा साथ रहती हैं लेकिन कई बार खुद को बंधा हुआ सा महसूस करती हैं. किम लंबे समय तक शादी में बंधे नही रहना चाहतीं. लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले वो थोड़ा समय लेंगी. इस खबर से किम और केन के फैन्स को काफी दुख पहुंचा है.
श्रद्धा नहीं इनसे आशिकी कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर...
वहीं किम तलाक के अलावा अपने दोनों बच्चों नाॅर्थ वेस्ट और सेंट वेस्ट की पूरी कस्टडी चाहती हैं. इसकी वजह है कि वो बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं.