scorecardresearch
 

लॉकडाउन में आइब्रो बढ़ने से परेशान कृति खरबंदा, दिया कोविड ब्रोज नाम

कृति खरबंदा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी परेशानी बताई है. पोस्ट में कृति ने लिखा बाकी सब तो ठीक है, पर इन आइब्रोज का क्या करेंगे. कृति ने आइब्रो को नया नाम भी दिया है. उन्होंने लिखा कोविड ब्रोज.

Advertisement
X
कृति खरबंदा
कृति खरबंदा

Advertisement

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से सितारे घर में कैद हैं. इसमें सबसे ज्यादा मुसीबत फीमेल एक्ट्रेसेस के लिए हो गई है. क्योंकि वे ब्यूटी सर्विसेज नहीं ले पा रही हैं. सोनम कपूर के बाद अब एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने आइब्रो बढ़ने पर चिंता जताई है.

कृति को सता रही आइब्रो की चिंता

कृति खरबंदा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी परेशानी बताई है. पोस्ट में कृति ने लिखा- बाकी सब तो ठीक है, पर इन आइब्रोज का क्या करेंगे. कृति ने आइब्रो को नया नाम भी दिया है. उन्होंने लिखा कोविड ब्रोज. अब कृति खरबंदा की इस परेशानी से सभी महिलाएं यकीनन ही इत्तेफाक रखती होंगी.

शहनाज गिल के भाई को मिली पंजाबी फिल्म, स्वयंवर शो के इस कटेस्टेंट संग दिखेंगे

View this post on Instagram

Advertisement

Throw back to one of my toughest days at work, and also one of the most cherished. A lot of People said, I’m too “thin” and “tiny” to even carry a sword, let alone fight. Ahem, ahem :) here’s a little treat for ya, don’t mess with #rajkumarimeena :) #housefull4 #throwback #bestdayever

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on

बता दें, लॉकडाउन में कृति खरबंदा अपने बॉयफ्रेंड पुलकिता सम्राट संग क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. पिछले दिनों कृति का एक वीडियो सामने आया था जिसमें पुलकित सम्राट कृति की चंपी करते हुए नजर आए थे. वीडियो के कैप्शन में कृति ने लिखा था, "पहले मैंने उसको चंपक बना दिया और अब वो मुझे चम्पी दे रहा है. थैंक्यू पुलकित सम्राट."

उधर, एक लाइव चैट में कृति ने बताया कि उन्हें और पुलकित को अभी लगता है कि दोनों सैटल होने के लिए तैयार नहीं हैं. जहां तक शादी की बात है तो इस बारे में अभी कुछ फाइनल नहीं किया गया है.

इंडियन आइडल में रिजेक्ट हुए थे रोडीज फेम रघुराम, अनु मलिक को गुस्से में कहा- तमीज से

इस दौरान कृति ने कहा- मुझे नहीं लगता है कि जिंदगी में मुझे अब तक कोई ऐसा मिला है जिसने मेरी पुलकित जैसे फिक्र की हो. बता दें, दोनों एक-दूजे के प्यार में हैं. बात करें पुलकित सम्राट की तो वो तलाकशुदा हैं. उनका यामी गौतम के साथ अफेयर था. यामी से ब्रेकअप के बाद पुलकित कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement