scorecardresearch
 

लॉकडाउन में एकता कपूर का बड़ा सरप्राइज, कर डाला वो काम जो सालों से नहीं किया

कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने हाथ धोने का चैलेंज लिया था. तब एकता कपूर रिंग्स और ब्रेसलेट पहने हाथ धोते हुई नजर आई थीं. एकता कपूर के इस वीडियो को काफी ट्रोल किया गया था.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Advertisement

फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. कोरोना लॉकडाउन के बीच ऐसा कुछ हुआ है जिसकी लोगों ने कभी उम्मीद नहीं की होगी. दरअसल, एकता कपूर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी उंगलियां रिंग फ्री नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में एकता कपूर अपनी उंगलियों को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनकी पांचों उंगलियां रिंग फ्री हैं. अंगूठियों से भरे रहने वाला एकता कपूर का हाथ वीडियो में खाली देख फैंस भी हैरान हैं. अपनी उंगलियों को फ्री पाकर लगता है एकता कपूर भी काफी खुश हैं. तभी तो वो मुस्कुराते हुए उंगलियों की वीडियो बना रही हैं.

View this post on Instagram

Meanwhile in other news! Thanos has left d building !!! He destroyed d world enough ! Just kidding !!! #goinghandsfree #onehandatatime

Advertisement

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

ये वीडियो साझा करते हुए एकता कपूर ने लिखा- इस बीच दूसरी खबरों में! थानोस ने बिल्डिंग छोड़ दी है !!! उसने दुनिया को नष्ट कर दिया! मजाक कर रही हूं!!! #goinghandsfree #onehandatatime. एकता कपूर की ये पोस्ट देख उनके फ्रेंन्ड्स उनसे सवाल पूछ रहे हैं. सभी एकता के खाली हाथ देखकर सरप्राइज्ड हैं. बता दें, एकता कपूर बेहद धार्मिक हैं, वे नूमेरोलॉजी को फॉलो करती हैं. इसी मद्देनजर वे ढेरों रिंग्स और ब्रेसलेट पहनती हैं.

लॉकडाउन: खुद के नुकसान की नहीं परवाह, सिद्धार्थ शुक्ला को दिहाड़ी मजदूरों की चिंता

लॉकडाउन: अमेरिका में फंसी एक्ट्रेस, बोलीं- मेरी मां भी यहां लेकिन नहीं हुआ मिलना

रिंग्स पहन हाथ धोने पर ट्रोल हुई थीं एकता कपूर

बता दें, कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने हाथ धोने का चैलेंज लिया था. तब एकता कपूर रिंग्स और ब्रेसलेट पहने हाथ धोते हुई नजर आई थीं. एकता कपूर के इस वीडियो को काफी ट्रोल किया गया था. लोगों का कहना था कि उन्हें रिंग्स उतार देनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा था कि हाथ धोने से ज्यादा समय तो उन्हें रिंग्स साफ करने में लगेगा. एकता कपूर ने बाद में ट्रोल्स को जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने डॉक्टर्स से कंसल्ट किया है, रिंग्स पहनने से कोई नुकसान नहीं होता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement