scorecardresearch
 

क्वारनटीन में वर्कआउट कर रहे अमिताभ बच्चन, फैंस को दिए फिटनेस गोल्स

77 साल के अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी काफी एक्टिव हैं. वे अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखते हैं. इसी वजह से वे बैक टू बैक फिल्में कर पा रहे हैं. अमिताभ बच्चन का ये लेटेस्ट पोस्ट कईयों को फिटनेस गोल्स देता है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन का माहौल है. इसकी वजह से हर जगह जिम और फिटनेस क्लब बंद हो गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने घर को ही अपने वर्कआउट का अड्डा बना लिया है. सदी के महानायक भी क्वारनटीन के दौरान अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने दिए फिटनेस गोल्स

बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर उन्होंने वर्कआउट करते वक्त ली है. फोटो साझा करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा- Keep the gym going .. build resistance .. fight fight fight !!! 🏋️‍♂️🏋️💪💪.अमिताभ बच्चन की इस फोटो पर ढेरो कमेंट्स आ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बिग बी की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- प्यार और सम्मान सर. टीवी एक्टर गौतम रोड़े ने उन्हें इंस्पिरेशन बताया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Keep the gym going .. build resistance .. fight fight fight !!! 🏋️‍♂️🏋️💪💪

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

कोरोना के बारे अमिताभ बच्चन ने शेयर की गलत जानकारी, यूजर्स ने दिए जवाब

बता दें, 77 साल के अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी काफी एक्टिव हैं. वे अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखते हैं. इसी वजह से वे बैक टू बैक फिल्में कर पा रहे हैं. अमिताभ बच्चन का ये लेटेस्ट पोस्ट कईयों को फिटनेस गोल्स देता है.

आसिम ने गुब्बारे बेचने वाले बच्चे की मदद की, गर्लफ्रेंड हिमांशी को आया प्यार

कोरोना के कहर के बीच बिग बी लगातार अपने प्रशंसकों को इससे सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया था. उस दिन पूरी बच्चन फैमिली ने छत पर आकर ताली बजाई थी. पूरे देश ने घंटी, ताली बजाकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया था. इसे अमिताभ बच्चन ने भारत की एकता की जीत बताया था.

Advertisement
Advertisement