scorecardresearch
 

कोरोना संकट के बीच टीवी स्टार्स में छिड़ी गैंग वॉर, नागिन फेम एक्टर ने शेयर की फोटो

कोरोना की वजह से टीवी ही नहीं फिल्मों का कारोबार भी थम गया है. कोरोना को लेकर सेलेब्स लगातार फैंस को इससे सतर्क रहने के तरीके बता रहे हैं. हाथ धोते हुए सेलेब्स के कई वीडियो वायरल हैं.

Advertisement
X
टीवी के सितारे
टीवी के सितारे

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से टीवी इंडस्ट्री का काम ठप पड़ गया है. 31 मार्च तक शो की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है. इस वजह से टीवी स्टार्स को भी ब्रेक मिल गया है. कई सितारे ऐसे भी हैं जो इस ब्रेक का फायदा उठाते हुए फैमिली और फ्रेंड्स संग समय बिताने निकल पड़े हैं.

फैमिली संग हॉलिडे पर अर्जुन बिजलानी

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी इस मौके पर पत्नी और बच्चे संग लोनावला ट्रिप पर निकले. लेकिन उन्हें टीवी इंडस्ट्री के दूसरों सितारों ने भी वहां ज्वॉइन किया. अर्जुन बिजलानी के साथ लोनावला ट्रिप पर करिश्मा तन्ना, आमना शरीफ और उनके पति अमित कपूर समेत 2 और लोग मौजूद हैं. अर्जुन ने सभी के साथ एक ग्रुप सेल्फी इंस्टा पर शेयर की है.

एक-दूजे के प्यार में खोए सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, इस दिन रिलीज होगा म्यूजिक वीडियो

Advertisement

View this post on Instagram

Gang war is happening while playing UNO.

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

ये फोटो शेयर कर अर्जुन ने बताया कि उन सभी के बीच जंग छिड़ी हुई है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- UNO खेलते हुए गैंग वॉर हो रही है. हालांकि यहां गैंग वॉर गंभीर नहीं बल्कि हल्की फुल्की मस्ती के लिए अर्जुन ने इस्तेमाल किया है. कोरोना संकट के बीच अर्जुन बिजलानी का फ्रेंड्स और फैमिली संग टाइम स्पेंड करना लोगों को पसंद आ रहा है.

बता दें, अर्जुन बिजलानी टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. वे एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन में लीड हीरो रह चुके हैं. अर्जुन कई टीवी शोज का मेन चेहरा रहे हैं. नागिन शो में उनकी मौनी रॉय संग केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.

View this post on Instagram

Thank you @smritiiraniofficial mam and @ektarkapoor mam for starting the #safehandschallenge . Here it is @imouniroy I have done it and now I further nominate all of you to take it up and post videos . Pl don’t forget the hashtag #safehandschallenge . Lots of love and safety to everyone out there.

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

Advertisement

बिजनसमैन संदीप संग थी करिश्मा की शादी की चर्चा, इस वजह से टूटा रिश्ता!

दूसरी तरफ, कोरोना वायरस की वजह से टीवी ही नहीं फिल्मों का कारोबार भी थम गया है. कई फिल्मों की रिलीज डेट टल गई है. कोरोना को लेकर सेलेब्स लगातार फैंस को इससे सतर्क रहने के तरीके भी बता रहे हैं. हाथ धोते हुए सेलेब्स के कई वीडियो वायरल हैं.

Advertisement
Advertisement