'जब कुछ नहीं है छुपाने को, तो बहुत कुछ है दुनिया को दिखाने को...'. तभी तो विराट कोहली अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को लेकर कितने सीरियस हैं, इसका सबूत देने की हमेशा कोशिश करते रहते हैं.
खबर है कि आईपीएल से टाइम निकालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली राजस्थान जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. किसी भी हाल में उनके लिए 1 मई को राजस्थान में हाजिरी देना जरूरी है. क्योंकि उस दिन अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है.
अनुष्का शर्मा फिलहाल अपनी होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'एनएच10' की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं. वैसे तो अनुष्का शर्मा के लिए उनके तमाम सेलेब्रिटी फ्रेंड्स ने एक वीडियो तैयार किया है जिसके जरिए उन्होंने बधाई संदेश दिए हैं. लेकिन विराट खुद अनुष्का को विश करना चाहते हैं.
दिलचस्प यह है कि आईपीएल के मैच की शेड्यूल भी विराट के फेवर में हैं. 29 अप्रैल को सारी टीमें भारत आ जाएंगी. फिर दो मई से मैच खेले जाएंगे. विराट की टीम आरसीबी का मैच चार मई को है.
तो इस बात की पूरी गुंजाइश है कि अनुष्का और विराट ने मिलकर बर्थडे की प्लानिंग की हो. लेकिन अगर विराट उन्हें सरप्राइज देने के मूड में हैं तो, Ooopss... सॉरी विराट हम आपके इस सरप्राइज को सीक्रेट नहीं रख सके!