दीपिका पादुकोण इन दिनों एक एड की शूटिंग के लिए मलेशिया में हैं. वे सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने शेड्यूल से अपडेट कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने हैडस्टैंड करते हुए फोटो पोस्ट की है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर ये तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे हैडस्टैंड करते हुए दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- "upside down,inside out!!!"
श्रीदेवी की हिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण!
उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस को उनकी ये वर्कआउट फोटो काफी पसंद आ रही है. बता दें, मलेशिया जाते हुए दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रही थीं. दरअसल, उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह जो उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने आए थे.
बॉलीवुड में हिट होने के लिए दीपिका को मिली थी ब्रेस्ट सर्जरी की सलाह
खबरें हैं कि दीपिका और रणवीर सिंह इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों की शादी नवंबर में होने की काफी संभावना है. दोनों करीब 5 साल से डेट कर रहे हैं. इस दिनों दीपिका के पास कोई नया फिल्मी प्रोजेक्ट नहीं है. इसलिए अक्सर उन्हें शॉपिंग करते हुए देखा जाता है. खबरों के मुताबिक, दीपिका अपने घरवालों के साथ शादी की शॉपिंग कर रही हैं.