रियलिटी शोज का बाप कहे जाने वाले शो बिग बॉस 13 का जल्द आगाज होने वाला है. 29 सितंबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा. सीजन 13 में दर्शकों को कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि सोमवार यानि 23 सितंबर को सलमान खान मीडिया से बिग बॉस के नए सीजन पर खास बातचीत करेंगे. इस प्रेस मीट का आयोजन मुंबई मेट्रो स्टेशन पर होगा.
ये पहली बार होगा जब बिग बॉस की प्रेस मीट मेट्रो स्टेशन पर रखी गई है. मालूम हो इन दिनों मुंबई मेट्रो काफी चर्चा में है. मुंबई मेट्रो के सुर्खियों में आने की वजह सरकार का वो फैसला है, जिसके तहत अरे जंगलों के पेड़ों को काटकर मुंबई मेट्रो का रास्ता तैयार किया जाएगा. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने अपने डेस्टिनेशन पर जल्दी पहुंचने के लिए मुंबई मेट्रो की सवारी की थी. एक्टर ने लोगों को मुंबई मेट्रो के फायदे बताए थे.
वहीं मुंबई मेट्रो का सपोर्ट करने पर अमिताभ बच्चन विरोध झेल रहे हैं. अरे जंगलों और मुंबई मेट्रो को लेकर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया है. बात करें बिग बॉस की तो, शो के पिछले सीजन की प्रेस मीट भी अलग अंदाज में रखी गई थी. गोवा में मीडिया से बातचीत का सेशन रखा गया था. सलमान ने बोट से इवेंट में एंट्री मारी थी. खबरें सही निकलीं तो इस बार सलमान खान मेट्रो से 13वें सीजन का आगाज करेंगे.
बिग बॉस 13 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो में टीवी के दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम कंफर्म हो गया है. बिग बॉस फैनक्लब पर दोनों के प्रोमो वीडियो लीक हो गए हैं. देखना होगा कि सीजन 13 कितना धमाकेदार होता है.