फिल्म मणिकर्णिका : डी क्वीन ऑफ़ झांसी की रिलीज के बाद से कंगना रनौत सवालों के घेरे में हैं. उनपर डायरेक्शन क्रेडिट लेने और दूसरे स्टार्स के रोल काटने का आरोप लगा है. एक्ट्रेस की तरफ से उनकी बहन रंगोली चंदेल लगातार उनका बचाव कर रही हैं. अभी तक कंगना रनौत की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है. विवादों से दूर कंगना रनौत विदेश में मणिकर्णिका की सफलता एंजॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस की बहन रंगोली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंगना स्विटजरलैंड में स्कीइंग का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा मजेदार रंगोली का ट्वीट है. उन्होंने लिखा- Jealous people can take a seat Queen is slaying like only she can. रंगोली ने बहन के आलोचकों को इस पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया है.
Jealous people can take a seat Queen is slaying like only she can ... 😁🥰 pic.twitter.com/PnPfjcQkFE
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 30, 2019
बता दें, कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने ओपनिंक वीकेंड में धमाकेदार शुरुआत की थी. लेकिन तीसरे दिन से बाद से मूवी की कमाई लगातार नीचे गिर रही रही है. अब इस पीरियड ड्रामा मूवी के लिए 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो रहा है. कंगना के लिए मणिकर्णिका का इस तरह बिजनेस खराब होना किसी झटके से कम नहीं है.
Video | Legendary actresses Waheeda Rehman and Asha Parekh are all praise for Kangana after the screening of #Manikarnika today pic.twitter.com/JLsQrwcHlT
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) January 30, 2019
Congratulations #ManikarnikaTheQueenOfJhansi A must Watch Movie guys... @ZeeStudios_ pic.twitter.com/Qo7OTkXdDf
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) January 29, 2019
क्रिश ने कंगना को किया एक्सपोज
दूसरी तरफ, क्रिश ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. क्रिश कई प्लेटफार्म पर कंगना के कथित नेगिटिव रवैये को एक्सपोज कर रहे हैं. क्रेडिट को लेकर हुए टकराव पर उन्होंने कहा- ''मेरे गलत नाम का इस्तेमाल किया गया. मेरा तिरस्कार किया जा रहा था. मुझे फाइनल फिल्म नहीं दिखाई गई. मुझे स्क्रीनिंग में नहीं बुलाया गया था. कंगना के फिल्म को 70% डायरेक्ट करने का दावा गलत है. मैं कंगना के साथ फिर कभी काम नहीं करुंगा. एक्ट्रेस ने जबरन हस्तक्षेप किया. मुझे नहीं पता कंगना कैसे अपना नाम डायरेक्शन फर्स्ट क्रेडिट में रखकर चैन की नींद सो सकती हैं. जबकि वे इसे डिजर्व नहीं करतीं. ''