scorecardresearch
 

बॉलीवुड में #MeToo : फराह खान ने शेयर की नाना पाटेकर संग फोटो, यूं हो रहीं Troll

ट्रोलर्स के निशाने पर फराह खान. नाना पाटेकर संग शेयर की फोटो, तो भड़का लोगों का गुस्सा.

Advertisement
X
फराह ने ये फोटो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है. उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
फराह ने ये फोटो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है. उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाकर फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है. एक्ट्रेस लगातार बेबाकी से नाना पर निशाना साध रही हैं. विवाद बढ़ता देख नाना ने प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने आरोपों को झूठा बताया और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

इस बीच फराह खान ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नाना पाटेकर भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर जैसलमेर में "हाउसफुल-4" की शूटिंग के लिए रवाना होने के दौरान की बताई जा रही है. फोटो में फराह के साथ पूजा हेगड़े, नाना पाटेकर, कृति सेनन और दूसरे लोग नजर आ रहे हैं. 

जिस वक्त नाना को लेकर बवाल मचा हुआ है, फराह का नाना संग फोटो शेयर करना लोगों को नहीं भाया. इसे लोग नाना के सपोर्ट के रूप में ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर फराह को नाना संग फोटो पोस्ट करने पर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि तनुश्री के नाना पर संगीन आरोप लगाने के बाद भी फराह क्यों उनके साथ काम कर रही हैं?

Advertisement

View this post on Instagram

Taking the “ not so private charter” flight to jaisalmer.@kritisanon A very excited @hegdepooja @rimpleandharpreet n 4 1 st time on insta Nana Patekar😂( where is @chunkypanday ) @aasifahmedofficial @adrianjacobsofficial n 1 innocent bystander

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

"हाउसफुल-4" का लंदन शेड्यूल खत्म करने के बाद पूरी स्टारकास्ट जैसलमेर रवाना हो गई हैं. मूवी में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, नाना पाटेकर नजर आएंगे. इसे साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी 2019 दिवाली पर रिलीज होगी.

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है. तनुश्री ने बॉलीवुड में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाए हैं. नानातनुश्री विवाद पर अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स ने सुरक्षित बयान देकर पल्ला झाड़ा. लेकिन बी-टाउन के कई सेलेब्स ने खुलकर तनुश्री को सपोर्ट किया है. इनमें प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा और फरहान अख्तर जैसे सितारे शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की. गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.'' इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आया. उन्होंने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.

Advertisement

तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले नाना?

अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, "उनका सेक्सुअल हरासमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं.

Advertisement
Advertisement