scorecardresearch
 

फिल्म दंगल के लिए आमिर खान को मिलीं बेटियां

आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' की कास्ट पूरी हो गई है. इस फिल्म के लिए 21000 से भी ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन हुए आखिरकार आमिर की बेटियों की तलाश पूरी हो गई.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' की कास्ट पूरी हो गई है. इस फिल्म के लिए 21000 से भी ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन हुए आखिरकार आमिर की बेटियों की तलाश पूरी हो गई.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सान्या मल्होत्रा और फातिमा शेख नाम की दो लड़कियों का चयन फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटियों के रूप में हुआ है. इस रोल के लिए कंगना, तापसी पन्नू, और न जाने कितनी अभिनेत्रियों के नाम भी सामने आये थे लेकिन कोई भी सेलेक्ट नही हुई थीं. इस फिल्म में आमिर की बेटियों का रोल निभाना काफी मुश्किल है क्योंकि एक एथलीट के साथ-साथ कठिन ट्रेनिंग के लिए तैयार रहना होगा.

वैसे 'दंगल' फिल्म एक रियल लाइफ से प्रेरित कहानी है जिसमें पहलवान के रूप में दिखेंगे आमिर खान और उनकी दो बेटियां भी दंगल में लड़ती हुई नजर आएंगी. आमिर की फिल्म 'दंगल' 2016 में रिलीज होनी है. फिल्म में आमिर की चार बेटियां हैं जिनमें से दो बड़ी बेटियां सान्या मल्होत्रा और फातिमा शेख के रूप में चुन ली गयी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement