scorecardresearch
 

24 साल के हैं आमिर खान, सलमान अब भी हैं नौजवान

बस तीन हफ्ते पहले ही आमिर खान ने अपना बर्थ डे केक काटा. लॉजिकली, उनके केक पर थे पूरे 50 कैंडल्स. फिर भी आमिर की माने तो, वो महज 24 साल के हैं. कैसे?

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बस तीन हफ्ते पहले ही आमिर खान ने अपना बर्थ डे केक काटा. लॉजिकली, उनके केक पर थे पूरे 50 कैंडल्स. फिर भी आमिर की माने तो, वो मजह 24 साल के हैं. और यही वजह है कि इंडस्ट्री में कोई उन्हें हीरो नहीं समझता है. आमिर के अनुसार लोग उन्हें अभी भी चॉकलेट ब्‍वॉय ही मानते हैं.

Advertisement

आमिर से जब ये पूछा गया कि उन्हें पहली बार हीरो कब कहा गया, तब उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझे हीरो नहीं कहा. मुझे अभी भी लोग हीरो नहीं कहते. सभी मुझे चॉकलेट ब्‍वॉय कहते हैं'.

अब शायद यही वजह है कि जनाब ने खुद की उम्र महज 24 साल बताई है. और 48 साल के सलमान खान को 'नौजवान' का तमगा दे दिया है. दरअसल, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' के ट्रेलर लॉच पर पहुंचे आमिर खान से पूछा गया कि बॉलीवुड में नई पीढ़ी के आने से वो कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'टाइगर 23 साल के हैं और मैं उनसे बस एक साल बड़ा हूं. मैं 24 साल का हूं'.

भई किसी ने सच ही कहा है उम्र का अंदाजा बर्थ सर्टीफिकेट से नहीं, बल्कि शख्स के दिल से की जाती है. तो इसलिये अभी तो आमिर जवान हैं!

Advertisement
Advertisement