scorecardresearch
 

पहली बार टीवी पर रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म, 8 जून को उठेगा पर्दा

आमिर खान की फिल्म सिनेमाघरों में लगी हो तो टिकट खिड़की पर लंबी-लंबी कतारें नजर आती हैं. लेकिन अब उनकी जो फिल्म रिलीज होने जा रही है उसके लिए शायद टिकट खरीदना भी नहीं पड़ेगा.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

आमिर खान की फिल्म सिनेमाघरों में लगी हो तो टिकट खिड़की पर लंबी-लंबी कतारें नजर आती हैं. लेकिन अब उनकी जो फिल्म रिलीज होने जा रही है उसके लिए शायद टिकट खरीदना भी नहीं पड़ेगा.

Advertisement

पहली बार बॉलीवुड अमिनेता और निर्माता आमिर खान अपनी एक फिल्म थियेटर की बजाय छोटे पर्दे पर रिलीज करने जा रहे हैं. यह फिल्म 'एंड पिक्चर्स' चैनल पर 8 जून को रात 8 बजे रिलीज की जाएगी. आमिर खान की यह 'खास' फिल्म अब तक किसी वजह से रिलीज नहीं हो पाई है.

दिलचस्प यह है कि फिल्म के दौरान जब ऐड ब्रेक होंगे, तो आमिर खान लोगों के फोन कॉल रिसीव करेंगे. इसके अलावा आमिर के कुछ लकी फैन्स को उनके साथ यह फिल्म देखने का मौका भी मिलेगा. हालांकि, इस फिल्म के नाम और कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

कुल मिलाकर डब्बे में बंद अपनी फिल्म से पैसा बनाने की पूरी रणनीति 'मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट' आमिर खान ने तैयार कर ली है. टीवी की ऑडिएंस तक पहुंच सबसे ज्यादा है. दूसरी तरफ फिल्म के बारे में सस्पेंस बरकरार रखकर सिने लवर्स के बीच हइप क्रियेट किया जा रहा है. इतना भी कम पड़े तो आमिर खान तो होंगे ही दर्शकों ले लाइव चैट करने के लिए. यानी आमिर खान ने लोगों का एक रविवार अपने नाम करने की फूलप्रूफ तैयारी कर ली है.

Advertisement
Advertisement