आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. जब आमिर की फिल्म धूम-3 रिलीज होनी थी तो सलमान खान बिग बॉस के हर एपिसोड में आमिर की टोपी पहने नजर आते और फिल्म का नाम लेकर उसका प्रचार करते थे. अब बारी आमिर की है.
आमिर ने धूम-3 के कई इंटरव्यू जय हो कहकर दिए हैं. ऐसा ही एक मौका उस समय देखने को मिला जब दीपिका पादुकोण की पार्टी में सारा मीडिया जमा था, और आमिर से धूम-3 की कामयाबी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहाः जय हो. यही नहीं, आमिर ने टिवटर और फेसबुक पर जय हो की रिलीज को लेकर काउंटडाउन शुरू कर दी है. आमिर अपनी फिल्मों तक को सोशल मीडिया और प्लेटफॉर्म पर प्रमोट नहीं करते हैं और यह पहला मौका है, जब वे ऐसा कर रहे हैं.
सलमान की आखिरी फिल्म दबंग-2 रिलीज हुई थी, और उनके दर्शक बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का गाना बाकी सब फर्स्टक्लास है, पहले ही हिट हो चुका है. आमिर से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आमिर ने सलमान से बिग बॉस पर उनकी टोपी पहनने के लिए कहा था. सलमान न सिर्फ टोपी पहनने के लिए राजी हो गए थे बल्कि रोजाना धूम मचाले शब्द का भी इस्तेमाल करते थे.
आमिर सलमान के इस कदम और फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से इतने खुश हुए कि उनकी पहली प्रतिक्रिया थी- जय हो. इसी वजह से आमिर ने फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले ही काउंटडाउन शुरू कर दी है. इसे कहते हैं दोस्ती.