किसी ने उनका पूरा नाम ही बदल डाला. मजाक दिलचस्प था. अमीषा पटेल का नया नाम जब अमीषा दत्त पटेल किया गया, तो इसका सीधा-सा मतलब दत्त दंपती से उनकी बढ़ती दोस्ती थी.
संजय का तो पता नहीं, लेकिन उनकी श्रीमती मान्यता के लिए इस दुनिया में अगर कोई सहेली है, तो वह सिर्फ अमीषा हैं. मां बनने जा रहीं मान्यता के इर्दगिर्द संजय के अलावा अगर किसी को बेफिक्री से घूमने-फिरने की आजादी और इजाजत है, तो सिर्फ और सिर्फ अमीषा को.
मान्यता को किसी भी चीज की जरूरत हो, तो एक अच्छी सहेली की तरह अमीषा फर्ज निभाने के लिए हाजिर रहती हैं. आजकल पॉली हिल में संजय के घर को अमीषा का घर इसीलिए कहा जाने लगा है. किसी ने इस दपंती से अमीषा के रिश्तों का राज जानना चाहा, तो वे तो हंसकर रह गईं, मान्यता ने उन्हें गले से लगा लिया.
पता चला कि अमीषा को अभी भी उस दिन का इंतजार है, जब संजय की प्रोडक्शन कंपनी में बनने वाली फिल्म में उन्हें हीरोइन बनाने का जोर-शोर से ऐलान होगा. अमीषा बखूबी जानती हैं कि कंपनी की असली मालकिन मान्यता हैं, इसलिए निशाना वहीं साधा गया है. हे भगवान!