scorecardresearch
 

अमित साध का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री ने लगाया बैन, इसलिए करनी पड़ी फिल्में

अमित साध ने कहा कि मैंने टेलीविजन की दुनिया को इसलिए नहीं छोड़ा था कि मैं फिल्मों में जाना चाहता था. दरअसल टीवी इंडस्ट्री ने मुझे बैन कर दिया था. वहां सबने एक दूसरे से बात की और फैसला किया कि मुझे काम ना दें. तो फिर मैंने भी सोचा कि अच्छा? नहीं दे रहे हो? तो फिर मैं फिल्मों में जाऊंगा.'

Advertisement
X
अमित साध सोर्स इंस्टाग्राम
अमित साध सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

टीवी शो 'क्यों होता है प्यार' के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अमित साध ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है. अमित दरअसल टीवी से फिल्मों की दुनिया का सफर भी तय कर चुके हैं लेकिन वे कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे पर चूंकि टीवी इंडस्ट्री ने उनके एटीट्यूड के चलते उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया था ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था.

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में अमित ने बताया, 'मैंने टेलीविजन की दुनिया को इसलिए नहीं छोड़ा था कि मैं फिल्मों में जाना चाहता था. दरअसल टीवी इंडस्ट्री ने मुझे बैन कर दिया था. वहां सबने एक दूसरे से बात की और फैसला किया कि मुझे काम ना दें. तो फिर मैंने भी सोचा कि अच्छा? नहीं दे रहे हो? तो फिर मैं फिल्मों में जाऊंगा.'

Advertisement

View this post on Instagram

Need to activate the brain again ... With caution start again !! ✌️👊🏽

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh) on

अमित ने बताया कि जब वे युवा थे तो हमेशा लड़ने-भिड़ने को तैयार रहते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें टीवी के एक बड़े प्रोड्यूसर का फोन आया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हारी इमेज तो विवादित है लेकिन तुम काम अच्छा करते हो. इस पर अमित ने उस प्रोड्यूसर से भी कह दिया था कि सर अगर आप गलत करोगे तो मैं तो लडूंगा.

अमित ने ये भी बताया कि जैसे-जैसे वे बड़े होते गए, वे शांत होते चले गए और उन्होंने फैसला किया कि अपने सारे गुस्से और फ्रस्ट्रेशन को अपने एक्टिंग के क्राफ्ट में लगाएंगे. अमित को इस दौरान कुछ अच्छे लोग भी मिले जिसके चलते उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया और उन्हें एहसास हुआ कि सिस्टम से लड़ने की जरूरत नहीं है.

View this post on Instagram

Looking ahead to good times. (I have a big big news to share with you guys and I am really very impatient to share but I am obligated to keep quiet for another few weeks. Any guesses?)

Advertisement

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh) on

कई प्रोजेक्ट्स के चलते बिजी हैं अमित साध

गौरतलब है कि अमित साध ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म फूंक 2 से की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म काई पो चे में भी काम किया था. इसके अलावा वे सुल्तान, सरकार 3, रंगीला और गोल्ड जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वे हाल ही में वेबसीरीज ब्रीद 2 में नजर आए थे. इस वेबसीरीज में अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अमित फिलहाल तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा और विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी के चलते चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement