सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म काई पो चे में साथ काम कर चुके एक्टर अमित साध ने हाल ही में दिवंगत एक्टर को लेकर बात की है. अमित साध ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म फूंक 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी और काई पो चे उनकी दूसरी फिल्म थी. इसके अलावा फिल्म में राजकुमार राव भी थे. तीनों एक्टर्स की बॉन्डिंग को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अमित ने सुशांत की फेवरेट लाइन के बारे में बात की.
अमित ने कहा कि 'जब आप सुशांत का नाम लेते हैं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जब मेरे रोंगटे खड़े होते हैं तो मुझे सुशांत की याद आती है क्योंकि ये उसकी पसंदीदा लाइन थी. वो इसे दिन में चार-पांच बार बोलता था. उसे कुछ भी पसंद आता था मसलन उसका शॉट अच्छा होता था या उसे कोई स्क्रिप्ट पसंद आती थी तो वो इस लाइन को बोलता था कि यार क्या शानदार है ये चीज, मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. अब जब भी मेरा साथ ऐसा होता है, तो मुझे हमेशा उसकी याद ही आती है.'
View this post on Instagram
अमित ने सुशांत के निधन पर शेयर किया था इमोशनल पोस्ट
इससे पहले सुशांत की मौत के बाद अमित ने एक पोस्ट शेयर किया था और लिखा था- मुझे माफ करना. मैं तुम्हें बचाने नहीं आ पाया. अपनी पूरी जिंदगी मुझे इस बात का अफसोस रहेगा कि मैं तुम्हारी मदद नहीं कर पाया और तुम तक नहीं पहुंच पाया. इस समय बहुत उदास महसूस कर रहा हूं लेकिन काई पो चे के दौरान तुम्हारे साथ बिताया हुआ समय हमेशा मीठी याद के तौर पर मेरे जहन में रहेगा. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे भाई.
View this post on Instagram
Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमित साध अपने कई प्रोजेक्ट्स के चलते चर्चा में हैं. वे हाल ही में वेबसीरीज ब्रीद 2 में नजर आए थे. इस वेबसीरीज में अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अमित की फिल्म यारा भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में विद्युत जामवाल, विजय वर्मा और श्रुति हसन जैसे सितारे भी नजर आए थे. इसके अलावा वे विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी में भी नजर आ चुके हैं. फिल्म में अमित साध की जोड़ी सान्या मल्होत्रा के साथ है. अमित इसके अलावा अपनी वेबसीरीज अवरोध के चलते भी जबरदस्त चर्चा में हैं.