scorecardresearch
 

अमिताभ को भी नौकरी के लिए खाने पड़े धक्‍के

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सामान्यज्ञान के प्रश्नों से अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ाने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी एक समय कमजोर सामान्यज्ञान की वजह से नौकरी के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ा था.

Advertisement
X

{mosimage}‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सामान्यज्ञान के प्रश्नों से अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ाने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी एक समय कमजोर सामान्यज्ञान की वजह से नौकरी के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ा था. इसी कमी के कारण उन्हें कई कंपनियों ने साक्षात्कार के दौरान बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

अमिताभ ने किया तीसरे दर्जे में सफर
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘‘कॉलेज की पढ़ाई के बाद के तीन महीने मेरे लिए बहुत हताशा से भरे थे. अखबारों के माध्यम से मैं कोलकाता स्थित देश की नामी-गिरामी कंपनियों के बारे में पढ़ता था और उनसे प्रेरणा पाकर मैंने कोलकाता जाने की ठान ली.’’ उन्होंने लिखा है ‘‘मैं ट्रेन में तीसरे दर्जे में 24 घंटे की यात्रा करके सूटकेस में एक जोड़ी कपड़े रखकर हावड़ा स्टेशन पहुंचा.’’

ऑफिस-दर-ऑफिस भटकता रहा
अमिताभ ने लिखा ‘‘यहां आकर मैं इस आशा में कि शायद कोई किरोड़ीमल कॉलेज के दूसरी श्रेणी में उत्तीर्ण युवा की क्षमताओं को पहचाने, ऑफिस-दर-ऑफिस भटकता रहा. न जाने कितनी कंपनियों में मैंने कोशिश की.’’ उन्होंने लिखा है ‘‘अधिकतर कंपनियों में मुझे नकारे जाने का कारण मेरा कमजोर सामान्यज्ञान था. कोई नहीं जानता था कि यह वही व्यक्ति है जो 40 साल बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से दुनिया भर को सामान्यज्ञान सिखाएगा.’’ उन्होंने लिखा ‘‘इसके बाद मैंने कई रातों के खाने को छोड़कर उन पैसों से सामान्यज्ञान की किताब खरीदी, जिसके बाद मुझे एक कंपनी में नौकरी मिली.’’

Advertisement
Advertisement