scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने पहेली बुझाकर की केजरीवाल की तारीफ!

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ऐसा हवा बही कि 'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में' कहने वाले बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हो गए. बिग बी ने उलझी हुई गणितीय पहेली के सहारे ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है.

Advertisement
X
Amitabh Bachchan and Arvind Kejriwal
Amitabh Bachchan and Arvind Kejriwal

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ऐसा हवा बही कि 'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में' कहने वाले बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हो गए. बिग बी ने उलझी हुई गणितीय पहेली के सहारे ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मिलेनियम का 15वां साल. 21वीं सदी का 15वां साल. 202वें दशक का 5वां साल. हैपी 2015! एक आईआरएस अधिकारी का शानदार योगदान!'

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में कहीं भी केजरीवाल का नाम नहीं लिया है. याद रहे कि अमिताभ लंबे समय से गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं. टीवी पर उनका 'कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में' विज्ञापन खूब चर्चित रहा है. इससे पहले जब अमर सिंह समाजवादी पार्टी में थे तो अमिताभ की मुलायम सिंह से भी नजदीकिया थीं. इससे पहले अमिताभ बच्चन का परिवार गांधी परिवार के काफी करीब रहा है. लेकिन वक्त के साथ दोनों परिवारों में दूरियां बढ़ती गईं.

गौरतलब है कि 7 मार्च 2014 को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमिताभ और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई थी.

Advertisement
Advertisement