दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ऐसा हवा बही कि 'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में' कहने वाले बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हो गए. बिग बी ने उलझी हुई गणितीय पहेली के सहारे ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मिलेनियम का 15वां साल. 21वीं सदी का 15वां साल. 202वें दशक का 5वां साल. हैपी 2015! एक आईआरएस अधिकारी का शानदार योगदान!'
T 1767 -15th year of 3rd Millennium..15th year of 21st Century..5th year of 202 decade..Happy 2015 !! Amazing contribution by IRS officer !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 12, 2015
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में कहीं भी केजरीवाल का नाम नहीं लिया है. याद रहे कि अमिताभ लंबे समय से गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं. टीवी पर उनका 'कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में' विज्ञापन खूब चर्चित रहा है. इससे पहले जब अमर सिंह समाजवादी पार्टी में थे तो अमिताभ की मुलायम सिंह से भी नजदीकिया थीं. इससे पहले अमिताभ बच्चन का परिवार गांधी परिवार के काफी करीब रहा है. लेकिन वक्त के साथ दोनों परिवारों में दूरियां बढ़ती गईं.गौरतलब है कि 7 मार्च 2014 को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमिताभ और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई थी.