scorecardresearch
 

दिलीप कुमार चाहते थे बिग बी को इस फिल्म के लिए मिले ऑस्कर

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दिलीप कुमार एक लेटर शेयर किया है. लेटर पढ़ के पता चलता है कि दिलीप कुमार चाहते थे कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को ऑस्कर मिले.

Advertisement
X
दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन
दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारे हैं. उनकी एक्टिंग और स्टाइल के दिवाने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले हुए हैं. इन्हीं में एक नाम बॉलीवुड के एक्टर दिलीप कुमार का भी हैं. अमिताभ ने अपनी फिल्म 'ब्लैक' के 13 साल पूरे होने पर दिलीप कुमार का लिखा हुआ एक खत शेयर किया है, जो उन्होंने बिग बी की तारीफ में लिखा था.

दिलीप कुमार बॉलीवुड के सबसे दमदार अभिनेताओं में गिने जाते हैं. कई बड़े अभिनेताओं समेत अमिताभ खुद भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. दिलीप कुमार की एक तारीफ किसी भी अभिनेता के लिए अवॉर्ड से कम नहीं  है. इसी बीच अपनी फिल्म 'ब्लैक' के 13 साल पूरे होने पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर  एक खत शेयर किया है, जिसमें दिलीप साहब ने अनिताभ की जमकर तारीफ की है.

Advertisement

इन 10 तस्वीरों में मिलिए बचपन के मासूम अभिषेक बच्चन से

उन्होंने खत शेयर करते हुए लिखा है कि 13 साल पहले ब्लैक फिल्म करने पर उन्हें अपने आदर्श दिलीप साहब से इस खत के जरिये प्रशंसा मिली थी. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद के रूप में जाना जाएगा.  बता दें कि दिलीप कुमार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के अभिनय के मुरीद हैं. उन्होंने कई दफा दोनों के काम की तारीफें की हैं.

दिलीप साहब ने इस खत में लिखा था कि उन्हें खुशी है कि दोनों ने फिल्म शक्ति में साथ काम किया. सिर्फ शक्ति ही नहीं बल्कि और भी कई सारी फिल्मों में उन्हें अमिताभ का काम  विश्व स्तरीय  लगा. पिछले कुछ समय में अमिताभ की जिस फिल्म ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो थी फिल्म ब्लैक. फिल्म ब्लैक के प्रीमियर नाइट में वो और सायरा उपस्थित थे. दोनों के पास फिल्म और अभिनय की तारीफ करने के लिए शब्द ही नहीं थे. दिलीप साहब ने खत में ये भी जिक्र किया कि इस फिल्म के लिए अमिताभ ऑस्कर डिजर्व करते हैं.

क्या अमिताभ का घर छोड़कर फ्लैट में जा रही है ऐश्वर्या? जानें सच्चाई

आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत में कोई भी एक्टर ऑस्कर डिजर्व करता है, तो वो अमिताभ बच्चन ही हैं. बता दें कि फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ के अभिनय की हर जगह प्रशंसा की गई थी. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. उनके अपोजिट रानी मुखर्जी थीं. फिल्म में शानदार अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Advertisement
Advertisement