अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारे हैं. उनकी एक्टिंग और स्टाइल के दिवाने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले हुए हैं. इन्हीं में एक नाम बॉलीवुड के एक्टर दिलीप कुमार का भी हैं. अमिताभ ने अपनी फिल्म 'ब्लैक' के 13 साल पूरे होने पर दिलीप कुमार का लिखा हुआ एक खत शेयर किया है, जो उन्होंने बिग बी की तारीफ में लिखा था.
दिलीप कुमार बॉलीवुड के सबसे दमदार अभिनेताओं में गिने जाते हैं. कई बड़े अभिनेताओं समेत अमिताभ खुद भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. दिलीप कुमार की एक तारीफ किसी भी अभिनेता के लिए अवॉर्ड से कम नहीं है. इसी बीच अपनी फिल्म 'ब्लैक' के 13 साल पूरे होने पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक खत शेयर किया है, जिसमें दिलीप साहब ने अनिताभ की जमकर तारीफ की है.
इन 10 तस्वीरों में मिलिए बचपन के मासूम अभिषेक बच्चन से
उन्होंने खत शेयर करते हुए लिखा है कि 13 साल पहले ब्लैक फिल्म करने पर उन्हें अपने आदर्श दिलीप साहब से इस खत के जरिये प्रशंसा मिली थी. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद के रूप में जाना जाएगा. बता दें कि दिलीप कुमार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के अभिनय के मुरीद हैं. उन्होंने कई दफा दोनों के काम की तारीफें की हैं.
दिलीप साहब ने इस खत में लिखा था कि उन्हें खुशी है कि दोनों ने फिल्म शक्ति में साथ काम किया. सिर्फ शक्ति ही नहीं बल्कि और भी कई सारी फिल्मों में उन्हें अमिताभ का काम विश्व स्तरीय लगा. पिछले कुछ समय में अमिताभ की जिस फिल्म ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो थी फिल्म ब्लैक. फिल्म ब्लैक के प्रीमियर नाइट में वो और सायरा उपस्थित थे. दोनों के पास फिल्म और अभिनय की तारीफ करने के लिए शब्द ही नहीं थे. दिलीप साहब ने खत में ये भी जिक्र किया कि इस फिल्म के लिए अमिताभ ऑस्कर डिजर्व करते हैं.
क्या अमिताभ का घर छोड़कर फ्लैट में जा रही है ऐश्वर्या? जानें सच्चाई
T 2604 - 13 Years of BLACK .. and the greatest compliment from my idol Dilip Saheb, Dilip Kumar - Yusuf Khan ! .. the history of the Indian Film Industry shall always be referred to as '.. before Dilip Kumar; and after Dilip Kumar ..' pic.twitter.com/QEhnGiSpvh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2018
आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत में कोई भी एक्टर ऑस्कर डिजर्व करता है, तो वो अमिताभ बच्चन ही हैं. बता दें कि फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ के अभिनय की हर जगह प्रशंसा की गई थी. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. उनके अपोजिट रानी मुखर्जी थीं. फिल्म में शानदार अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.