बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और हॉलीवुड स्टार जैकी चैन इंडो-चाइनीज फिल्म में एक साथ नजर आ सकते हैं.
इस फिल्म का नाम गोल्ड स्ट्रक होगा. यह पहली इंडो-चाइनीज फिल्म होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और जैकी चैन एक साथ दिख सकते हैं.
इन दोनों कलाकारों के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अभय देओल भी हो सकते हैं. यह अपने आप की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें चीन और भारत के कलाकार एक साथ काम करते दिखेंगे.
फिल्म गोल्ड स्ट्रक में भारत और चीन की संस्कृति पर आधारित होगी.