अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का सबसे बड़ा अभिनेता कहा जाता है. उन्हें बिग बी, मेगास्टार, सदी का महानायक, स्टार ऑफ द मिलेनियम की उपाधि दी गई है. लेकिन एक्टर का कहना है कि वे एक साधारण कलाकार हैं. गुरुवार को बिग बी एक्टर गोविंद नामदेव की किताब 'मधुरकर शाह बुंदेला' के लॉन्च पर पहुंचे थे. इस इवेंट में एक्टर ने बताया कि 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' बताए जाने पर मुझे शर्म आई थी.
बिग बी ने कहा, ''जब ये उपाधि मुझे दी गई थी, मुझे तब थोड़ी शर्म आई थी. मैं शरमा जाता हूं जब लोग मेरे नाम के आगे इस तरह का टैग लगाते हैं. शायद ऐसा कंप्यूटर की खामी की वजह से हुआ. मैं एक साधारण कलाकार हूं. मेरे को-एक्टर गोविंद नामदेव ने बताया था कि मुझे 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' खिताब से नवाजा गया है. लेकिन मुझे कभी इस पर विश्वास नहीं हुआ. इसके पीछे एक रहस्य है.''
T 3083 - इंग्लिश , अंग्रेज़ी पुस्तकों के विमोचन समारोह में तो न आ जाने कितनी बार आमंत्रित किया गया , लेकिन शायद पहली बार एक हिंदी पुस्तक के विमोचन के लिए बुलाया गया । आभार, गर्व । लेखक - गोविंद namdeo , हमारे फ़िल्म उद्योग के सशक्त कलाकार ! बधाई , मान्यवर pic.twitter.com/DMAt02ZG0q
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 8, 2019
''बीबीसी ने अपने सर्वे में पिछले 100 सालों में सबसे लोकप्रिय कलाकार के लिए वोट करने के लिए कहा था. ऑनलाइन सर्वे होने के कारण, कुछ वोट मुझे मिल गए. मुझे लगता है कि ये कंप्यूटर की खामी है और इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है" बता दें, 1999 में BBC ने एक ऑनलाइन सर्वे के बाद अमिताभ बच्चन को 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' की उपाधि से सम्मानित किया था.
गोविंद नामदेव ने फिल्म सरकार-2 में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. बिग बी ने गोविंद की तारीफ भी की. बकौल अमिताभ, "गोविंद जी एक महान एक्टर ही नहीं बल्कि देशभक्त भी हैं.
T 3079 - ... sunday ki sunday ... pic.twitter.com/JZAWvTcxPV
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 3, 2019
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रट की बात करें तो उनकी पिछले साल रिलीज हुई मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसमें उनके अपोजिट आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख थे. ब्रह्मास्त्र और झुंड उनकी अपकमिंग फिल्में हैं.