scorecardresearch
 

जब गुस्से में अमिताभ बच्चन पर लंगूर ने किया था हमला

अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि एक बार उनपर लंगूर ने हमला किया था. जानें क्या है पूरा माजरा..

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पुरानी फोटो शेयर कर मजेदार किस्सा फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उनपर लंगूर ने हमला किया था. जानें क्या है पूरा माजरा..

बिग बी की शेयर की हुई तस्वीर में वे एक लंगूर को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा- ''ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पर फिल्म 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग के दौरान लंगूर को खाना खिला रहा था. तभी दूसरा लंगूर आया और उसने मेरे मुंह पर हमला किया. दूसरे लंगूर को लगा मैं उसे नजरअंदाज कर रहा हूं. हाहाहाहहाहा....''

सलमान ने बताया कौन सा एक्टर ले सकता है अमिताभ की जगह

उन्होंने लंगूर के जोरदार हमले के बारे में बताते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, वो हमला धीमा नहीं बहुत तेज का था. जैसे कि किसी ने चेहरे पर पूरे फोर्स के साथ हमला किया हो. लेकिन यह प्यार था. वे काफी सभ्य जंतु होते हैं. वे उसी खाने पर जीते हैं जो टूरिस्ट उन्हें प्यार से खिलाते हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या को रेखा ने इस मकसद से लिखा था खत

एक्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा वे सैराट के डायरेक्टर की फिल्म झुंड और आमिर खान स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement