रिभू दासगुप्ता की आने वाली फिल्म 'तीन' का पहला पोस्टर जारी हो चुका है और इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोलकाता की गलियों में एक नीला स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ ने यह पोस्टर शनिवार रात ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बैकग्राउंड में कोलकाता की चर्चित पीली टैक्सियां और ट्रैम भी दिखाई दे रही हैं.
Presenting the first look poster of TE3N. pic.twitter.com/4y5t18a2LS
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 1, 2016
पोस्टर के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'फिल्म 'तीन' का पहला जारी पोस्टर'. फिल्म के निर्माता सुजॉय घोष ने यह भी बताया कि इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन कैमियो की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 10 जून को रिलीज होगी.
फिल्म 'तीन' में अमिताभ बंगाली बाबू के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को साइन करने को लेकर अमिताभ के बारे में यह भी खबरें आईं थीं कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी.