scorecardresearch
 

केबीसी के नए सीजन की तैयारी में थे अमिताभ बच्चन, शो पर कर रहे थे काम

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद केबीसी की शूट‍िंग पर ब्रेक लग गया है. दूसरी ओर अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं. इस रिपोर्ट के बाद अभ‍िषेक, जिस स्टूड‍ियो में ब्रीद 2 के लिए डबिंग करने जाते थे, उसे बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

कोरोना के बावजूद मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन की पूरी तैयारी चल रही थी. इसकी रज‍िस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी. सोनी टीवी ने अपने ऑफ‍िश‍ियल सोशल मीड‍िया अकाउंट पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के वीड‍ियोज भी शेयर किए थे. इनमें अमिताभ ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए पूछे जाने वाले सवाल पूछे थे. अब अमिताभ के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद के केबीसी को लेकर भी चर्चा हो रही है.

दरअसल, अनलॉक 1.0 में सरकार ने कुछ गाइडलाइन्स के साथ दोबारा शूट‍िंग की अनुमत‍ि दे दी थी. इसके बाद पूरे एहतियात के साथ कई शोज ने शूट‍िंग भी शुरू कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ अपने इस शो पर काम कर रहे थे. केबीसी के रजिस्ट्रेशन सवाल वाले वीड‍ियोज में अमिताभ को आप सवाल पूछते भी देख सकते हैं. बोला गया था अमिताभ बच्चन इस शो की शूटिंग घर से ही कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @sonylivindia ・・・ Here is the eighth question of the #KBC12 registrations which is open exclusively for #SonyLIV users to answer till 3rd July 9 PM. @amitabhbachchan @sonytvofficial

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

अभ‍िषेक के ब्रीद 2 का डबिंग स्टूड‍ियो बंद

फिलहाल, अब अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद इस शो की शूट‍िंग पर ब्रेक लग गया है. देश का हर एक नागर‍िक उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. दूसरी ओर अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं. इस रिपोर्ट के बाद अभ‍िषेक, जिस स्टूड‍ियो में ब्रीद 2 के लिए डबिंग कर रहे थे, उसे बंद कर दिया गया है.

दो दिन पहले अमिताभ ने शेयर की थी कव‍िता, कहा- मुश्क‍िल वक्त है गुजर जाएगा

कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, अस्पताल ने बताया- आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी

जितने भी लोग अमिताभ और अभ‍िषेक से संपर्क में आए उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेट‍िव आई.

Advertisement
Advertisement