पिछले हफ्ते बच्चन परिवार मालदीव अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन मनाने गया था. अमिताभ बच्चन ने इस बार अपना बर्थडे धूमधाम से ना मनाने का फैसला किया था, क्योंकि इसी साल ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का निधन हुआ है.
अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन बीच पर खड़े हैं और उनके सामने हैप्पी बर्थडे लिखा है.
सोशल मीडिया पर बहुत से फैन क्लब्स ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक में पूरा बच्चन परिवार नजर आ रहा है और दूसरे में अमिताभ अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ हैं.
Advertisement
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ 'पैडमैन' और '102 नॉट आउट' में नजर आएंगे. वहीं अभिषेक फिल्म 'बच्चन सिंह' में दिखेंगे.
गौरतलब है कि पिछले साल भी अमिताभ के बर्थडे पर पूरा बच्चन परिवार मालदीव गया था. उस समय की तस्वीर भी अभिषेक और अमिताभ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
T 2135 - To all that have sent messages through me for Abhishek on his birthday .. gratitude and thank you ! pic.twitter.com/xyjbwPYTi2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2016
Life is a journey which is far more enjoyable when your holding hands with the ones you love.