बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के यहां दिवाली की शाम इस साल काफी खूबसूरत रही. उन्होंने अपने यहां एक पार्टी का आयोजन किया जिसे पूरे परिवार ने होस्ट किया. इस पार्टी में सुपरस्टार शाहरुख खान, अजय देवगन, काजोल, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, विराट-अनुष्का और करण जौहर जैसे तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक और अमिताभ सभी इस मौके पर पारंपरिक अंदाज में नजर आए.
अमिताभ ने इस साल अपने परिवार के साथ दिवाली की पूजा की. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं. मालूम हो कि साल 2017 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता कृष्ण राज राय को खो दिया था. वहीं साल 2018 में श्वेता बच्चन ने अपने ससुर राजन नंदा को खो दिया. इसलिए इन दोनों साल बच्चन परिवार ने दिवाली का जश्न नहीं मनाया.
इस साल अमिताभ को वर्कफ्रंट से लेकर निजी जिंदगी तक हर तरफ खुशियां मिलीं. साल की शुरुआत अमिताभ बच्चन के लिए काफी अच्छी रही क्योंकि उनकी फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. लोगों को सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म पसंद आई. फिल्म में अमिताभ ने एक फेक लॉयर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा चर्चित रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति ने भी टीआरपी के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल शो का 11वां सीजन प्रसारित किया जा रहा है.
T 3532 - On the auspicious festive week our love and prayers to all ..
इस शुभ अवसर पे हमारी शुभकामनाएँ 🙏💕 pic.twitter.com/DcH2RaowNe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2019
शेयर की गई तस्वीरों में अमिताभ बच्चन गोल्डन स्ट्राइप्स वाला सफेद रंग का कुर्ता पहन कर आरती करते नजर आ रहे हैं. जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी व्हाइट और गोल्डन कलर का ही आउटफिट पहना हुआ है. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने रेड और गोल्डन कलर का आउटफिट पहना है. ऐश्वर्या थाली में आरती का दिया लेकर पूजा करती दिख रही हैं और आराध्या ने उनके हाथ पर हाथ लगाया हुआ है.