scorecardresearch
 

बेटे और बहू के करियर को संवारने में जुटे अमिताभ

अमिताभ बच्चन आज भी हिट हैं और बॉलीवुड में उनको लगातार फिल्में मिल रही हैं. इसी को देखते हुए अब उन्होंने अभिषेक और ऐश्वर्या के करियर को संवारने की जिम्मेदारी उठाई है...

Advertisement
X
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Advertisement

दर्शक हमेशा से ही बच्चन परिवार को पर्दे पर एक साथ देखना चाहते हैं. वैसे यह खुशखबरी अब जल्दी ही सुनने को मिल सकती है.

खबर है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही अपने बेटे और बहू, यानी अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ दिखेंगे. हालांकि अब यह फैन्स के लिए ट्रीट से ज्यादा बच्चन परिवार की ही मजबूरी होगी.

अमिताभ बच्चन के घर के पास खड़ी तीन गाड़ियों में लगी आग

गौरतलब है कि इंडस्ट्री में सीनियर होने के बावजूद अमिताभ के पास फिल्मों के लगातार ऑफर हैं. जबकि अभिषेक और ऐश्वर्या की अब उतनी डिमांड नहीं है. सुनने में आया है कि अभिषेक इस बार 'धूम 4' का भी पार्ट नहीं होंगे.

'पिंक' की स्क्रीनिंग के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे अमिताभ और तापसी

सुनने में आया है कि निर्माता गौरांग दोषी अपनी एक फिल्म में इस तिकड़ी को पेश करने जा रहे हैं और इसके लिए इनको खुद अमिताभ ने अप्रोच किया है. फिल्म का नाम 'हैपी एनिवर्सरी' बताया जा रहा है. इससे पहले बच्चन तिकड़ी 2005 में 'कजरारे कजरारे' गाने में दिखी थी. फिर 'सरकार' में.

Advertisement


अमिताभ के इंडस्ट्री में 48 साल पूरे, ट्वीट की ये तस्वीर

अब देखते हैं कि अमिताभ का साथ क्या अभिषेक और ऐश्वर्या के करियर को वापस ट्रैक पर ला पाता है!

Advertisement
Advertisement