महानायक अमिताभ बच्चन हर फिल्म में अपने बेमिसाल काम से प्रशंसकों को हैरान कर देते हैं. उनका कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'पीकू' भी यही करेगी.
72 साल के अमिताभ ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ब्लॉग 'srbachchan.tumblr.com' पर लिखा, 'फिल्म 'पीकू' की पी.आर. (पब्लिक रिलेशन) के लिए शूटिंग शुरू हो गई है और कुछ बहुत ही असाधारण काम किया गया है. हम आज दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ इसका हिस्सा रहे. मुझे यहां उनके बारे में बताने की इजाजत नहीं है, लेकिन मैं बस यह कह सकता हूं कि वे सभी निसंदेह असाधारण और बेहतरीन हैं.'
शूजीत सरकार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'पीकू' में अमिताभ, दीपिका के
पिता की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता में हुई है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर अपनी फिल्म 'दो अंजाने' (1976) की
शूटिंग के दिनों को याद करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है. इसमें वह फिल्म के गीत 'लुकछुप लुकछुप' की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं.