scorecardresearch
 

अमिताभ की मस्ती की पाठशाला,फैंस को बताया अलग-अलग रंगों के हार्ट इमोजी का मतलब

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर एक बड़ी ही इंट्रेस्टिंग चीज शेयर की है. फैंस अमिताभ बच्चन से खासा इंप्रेस हो गए हैं. उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. ऐसा क्या किया है शेयर?

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. नए ट्रेंड फॉलो करना,फैंस से गुफ्तगू करना, वो सोशल मीडिया पर सब कुछ करते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ने फैंस को खासा इंप्रेस कर दिया है. उन्होंने दिखा दिया है कि इस उम्र में भी नई चीजे जानने के लिए वो कितने उत्सुक रहते हैं.

हार्ट इमोजी पर अमिताभ की पाठशाला

इस बार अमिताभ बच्चन ने इमोजी पर गहन रिसर्च कर डाली है. अमिताभ ने पता लगाया है कि हार्ट इमोजी के अलग-अलग मतलब होते हैं. उन्होंने ये जानकारी ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. अमिताभ लिखते हैं, 'कभी नहीं सोचा था कि अलग-अलग रंग हार्ट इमोजी के मतलब भी अलग होते हैं. रेड हार्ट का मतलब होता है सच्चा प्यार और रोमांस. ब्लैक हार्ट दुख को दर्शाता है. पीला हार्ट खुशी और दोस्ती का प्रतीक है. ग्रीन हार्ट का मतलब हेल्दी लिविंग होता है. वही ब्लू हार्ट विश्वास और शांति दिखाता है'.

Advertisement

फैंस हुए इंप्रेस

अब अमिताभ बच्चन से जानकारी पाकर फैंस खासा खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं, 'हमे गाइड करने के लिए शुक्रिया सर'. ऐसे और भी कई सारे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. वैसे ये बात अपने आप में ही दिलचस्प है कि जिस इमोजी में आज की नौजवान पीढ़ी इंट्रेस्ट लेती है, उस चीज में अमिताभ बच्चन उन से भी दो कदम आगे निकल गए हैं.

पहले हफ्ते में बिग बॉस से आगे निकला खतरों के खिलाड़ी, मिली जबरदस्त TRP

SPOILER ALERT: जेठालाल ने आग के हवाले किया अय्यर का मोबाइल फोन, देखने को मिला जोरदार हंगामा

वर्क फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन तीन बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वो ब्रह्मास्त्र, गुलाबो सिताबो और झुंड में अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement