scorecardresearch
 

जानें, किस फिल्म में साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार

आर बालकी की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार साथ नजर आने वाले हैं. इसके पहले अमिताभ ने आर बालकी के साथ 'पा' और 'शमिताभ' जैसी फिल्में की हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

डायरेक्टर आर बालकी की अगली फिल्म में अक्षय कुमार के हीरो होने का ऐलान तो पहले ही हो चुका है लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं कि इसमें अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

आर बालकी, अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और अमिताभ उनकी सभी फिल्मों में अब तक नजर आए हैं. 'पा', 'शमिताभ' में बिग बी मुख्य किरदार में थे और 'की और का' में उन्होंने गेस्ट अपियरेंस किया था. फिल्म में अमिताभ के होने से अक्षय कुमार भी बेहद खुश हैं.

अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन इससे पहले 2005 की 'वक्त: रेस अगेन्स्ट टाइम' में बाप बेटे के किरदार में दिखे थे. इसके अलावा 'फैमिली', 'खाकी' और 'एक रिश्ता: बॉन्ड ऑफ लव' में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल लॉक नहीं हुआ है लेकिन फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू हो जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement