अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. इस फिल्म ने दो दिन में लगभग साढ़े बारह करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
पीकू ने पहले दिन लगभग साढ़े पांच करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में लगभग तीस फीसदी की तेजी आई. शनिवार को डायरेक्टर शूजीत सरकार की इस फिल्म ने लगभग सात करोड़ का बिजनेस किया.
इस फिल्म की ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने तारीफ की है. माना जा रहा है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में कुछ और बढ़ोतरी होगी और पहले वीकेंड पर यह फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहेगी.