scorecardresearch
 

शूटिंग पर फिर साथ नजर आए अमिताभ और जया बच्चन, शेयर की PHOTO

हाल ही अमिताभ और जया बच्चन एक ज्वैलरी ऐड के लिए साथ आए हैं. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
जया और अमिताभ बच्चन
जया और अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड के गोल्डन कपल अमिताभ और जया बच्चन जब भी साथ दिखते हैं, सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक जाती हैं. इस जोड़ी में कुछ तो आकर्षण है कि आज भी बॉलीवुड की नए कपल इनके सामने फीके लगते हैं. हाल ही में दोनों एक ज्वैलरी ऐड के लिए साथ आए हैं. जिसकी तस्वीर बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

ट्विटर पर पत्नी के साथ तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा- एक ज्वैलरी के विज्ञापन के लिए बीवी के साथ काम कर रहा हूं. सावधान!! वाइफ के साथ शूटिंग...

दीवार पर दीवार, 75 साल पूरे होने पर फैंस का बिग बी को अनमोल तोहफा

अमिताभ और जया काफी समय से एक ज्वैलरी ब्रांड का चेहरा हैं. वैसे कहने में गुरेज नहीं है कि इनकी चार्मिंग कैमिस्ट्री ऐड की शोभा और ज्यादा बढ़ा रही है. तस्वीर में ये दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं. बिग बी ने शेरवानी पहनी है वहीं जया ने सूट पहना है. खास बात यह है कि दोनों के कपड़ों का कलर एक-दूसरे से मैचिंग है.

Advertisement

यह अमिताभ-जया की बेहतरीन तस्वीरों में से एक है. बताते चलें कि इन दोनों की जोड़ी पिछली बार फिल्म 'की एंड का'' में दिखी थी. इसमें करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर मेन लीड में थे.

कभी दिवालिया हो चुके थे अमिताभ बच्चन, KBC ने बदली किस्मत

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो बिग बी पैडमैन, 102 नॉट आउट और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में दिखाई देंगे. तीनों ही फिल्मों में उनका दमदार रोल देखने को मिलेगा. इसके अलावा वह हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का 9वां सीजन होस्ट करके फ्री हुए हैं.

Advertisement
Advertisement