scorecardresearch
 

कंगना ने ऐड में बुलवाए अमिताभ बच्चन से डायलॉग

अमिताभ बच्चन संग पहली बार किसी ऐड में नजर आने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट का यह खास ऐड रिलीज हो गया है. राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बने इस ऐड में बॉलीवुड क्वीन महानायक अमिताभ बच्चन से फिल्मों के चर्चित डायलॉग्स बुलावातीं नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट
अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट

अमिताभ बच्चन संग पहली बार किसी ऐड में नजर आने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट का यह खास ऐड रिलीज हो गया है. राज कुमार हिरानी  के निर्देशन में बने इस ऐड में बॉलीवुड क्वीन महानायक अमिताभ बच्चन से फिल्मों के चर्चित डायलॉग्स बुलावातीं नजर आ रही हैं.

Advertisement

बोरो प्लस क्रीम के इस ऐड में महानायक अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री काफी मजेदार है. ऐड में दोनों को एक शूटिेंग सेट पर फुरसत के पलों में चिट चैक करते हुए दिखाया गया है.

इस ऐड को डायरेक्टर किया है बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने. इस ऐड के शूट के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंगना के साथ काम करने के एक्स‍पीरियंस को शानदार बताया था और कंगना के साथ क्लिक की गई यह शानदार तस्वीरें भी शेयर की थी.

 

देखें अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट के विज्ञापन का वीडियो:

Advertisement
Advertisement