खबरों के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्द्की आने वाले दिनों में फिल्म 'केरला' में एक साथ नजर आ सकते हैं.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, निर्माता-निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'केरला' के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमिताभ बच्चन का नाम सामने आया है और इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियों के लिए सुजॉय इन दिनों 'केरला' गए हुए हैं. सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग जुलाई के महीने में शुरू हो जायेगी.
जहां एक तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'बजरंगी भाईजान' के बाद 'रईस' की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं अमिताभ बच्चन डायरेक्टर आर बाल्की की आने वाली फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार किसी फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इन दोनों स्टार्स की कैमिस्ट्री को ऑन स्क्रीन देखना मजेदार होगा.