अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट ऑउट के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कुछ ही मिनट पहले फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ऋषि कपूर को पाउट बनाना सिखा रहे हैं.
वीडियो में अमिताभ फिल्म में अपने किरदार की तरह ही मस्त अंदाज में पाउट के साथ सेल्फी ले रहे हैं. वीडियो में ऋषि ने अमिताभ के इस तरह सेल्फी लेने पर पूछा कि वो मछली जैसा मुंह क्यों बना रहे हैं तो इस पर अमिताभ ने ऋषि को बताया कि आजकल ये ट्रेंडिंग पोज है.
किस शर्त पर 75 साल की उम्र में भी स्टंट करने को तैयार हैं अमिताभ
अमिताभ ने आगे कहा कि आजकल सारे नौजवान इसी तरह से फोटो खिंचवाते हैं. इसके बाद दोनों कलाकारों ने एक साथ पाउट बनाते हुई सेल्फी खिंचवाई. वीडियो के अंत में अमिताभ ने दर्शकों को फिल्म 102 नॉटऑउट देखने के लिए अमंत्रित किया. सेल्फी पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही इसपे प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है.
T 2785 -
BADUMBAAA! Hey @karanjohar you've got some serious competition now! #102NotOut #9DaysTo102NotOut @chintskap @umeshkshukla @JimitTrivedi06 @SonyPicsIndia pic.twitter.com/CeQGq6BpMN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 25, 2018
फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा ''हा हा हा अमित अंकल और चिंटू जी आप लोगों ने एकदम प्वाइंट पर पाउट किया है.'' बता दें कि लंबे अरसे बाद दोनों कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ किसी फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे. इसमें अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं.
Haha amit uncle!!! Chintuji and you are pouting on point!!!! #legendpout #102NotOut https://t.co/EhqHq2Wixu
— Karan Johar (@karanjohar) April 25, 2018
फिल्म की रिलीज डेट 4 मई रखी गई है. फिल्म का टीजर और गाने रिलीज किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का एक फनी सॉन्ग ''बाडूंबा'' रिलीज किया गया है. गाने में बच्चन अपने यूनिक अंदाज में डान्स करते हुए नजर आ रहे हैं.