बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर साथ में कैमरा फेस करते नजर आएंगे. दरअसल, दोनों ने बदला फिल्म को लेकर एक वीडियो शूट किया है. इसकी शूटिंग हाल में ही मुंबई में हुई है. बता दें बदला फिल्म शाहरुख खान के रेड चिली बैनर तले बन रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य किरदार में हैं. फिल्म का डायरेक्शन सुजोय घोष ने किया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल वीडियो में शाहरुख और अमिताभ 'बदला' के बारे में बात करते नजर आएंगे. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इंडस्ट्री के दो दिग्गज पहली बार साथ दिखेंगे. दोनों से इससे पहले वीर जारा, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, ऐसी चर्चा है कि बदला में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे. लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
T 3099 - .. the producer and the employed .. singing the selfies .. ! he the Producer , me the employed .. for 8th March pic.twitter.com/UrG664Zbqs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2019
T 3098 - Vagaries of time .. value for punctuality and time limits .. all rolled into one .. condolences .. travel .. et all .. BUT the T must keep moving .. pic.twitter.com/Q3nchWCk1B
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2019
Kyun rabba iss qadar todeya ve, ke ik tukda na chhodeya.
Listen to the heartwarming #KyunRabba from Badla here: https://t.co/aitcBVmD6q @Taapsee @sujoy_g @AmaalMallik @ArmaanMalik22 @kumaarofficial @redchilliesent @iamazure @zeemusiccompany
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 20, 2019
बदला फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. ट्रेलर में दिखता है कि तापसी पन्नू पर एक मर्डर का आरोप है. जिसका अपना एक परिवार है, इसमें पति और एक बच्चा शामिल है. तापसी, अर्जुन नाम के किसी शख्स के साथ तीन महीने से रहती हैं. फिर एक दिन होटल में अर्जुन का मर्डर हो जाता है और कत्ल का आरोप तापसी पर लगता है. तापसी खुद बचाने की कवायाद शुरू करती हैं. तापसी क्यों अर्जुन के साथ रह रही हैं? पूरी कहानी में आखिर कत्ल किसने किया है, इन सवालों को सुलाझाने का जिम्मा अमिताभ बच्चन के हाथ में हैं.