अमिताभ बच्चन और हनी सिंह एक साथ नजर आएं तो कैसा हो? यकीनन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ और युवा दिलों की धड़कन हनी को एक साथ देखना हर किसी के लिए खास होगा. वैसे अब जल्द ही ऐसा होने वाला है, क्योंकि भूषण कुमार अपनी फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में इन दोनों को साथ लेकर आ रहे हैं.
यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ नजर आएंगे. खबर है कि हनी सिंह ने फिल्म के लिए एक स्पेशल गाना तैयार किया है. खास बात यह कि हमेशा से युवा पीढ़ी के साथ मिलकर कदम बढ़ाने वाले बिग बी इस बार भी पीछे नहीं रहे हैं.
वहीं, हनी सिंह बीते साल एक के बाद एक बड़े हिट दे चुके हैं. 'चेन्नई एक्सप्रेस' में हनी का 'लुंगी डांस' बच्चों से लेकर युवाओं तक हर किसी के जुबान पर है. इसके अलावा 'यारियां' का गीत 'सनी सनी' पिछले दिनों सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गानों में शुमार है.
'भूतनाथ रिटर्न्स' को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन दो दिग्गजों का साथ पर्दे पर क्या रंग लाता है.