scorecardresearch
 

अमिताभ ने टि्वटर को कहा- इतना जुल्म मत करो, पूछा- आपका जेंडर क्या है?

अमिताभ बच्चन की टि्वटर से नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि वे टि्वटर पर कुछ पब्ल‍िश करते हैं तो वह इसे पब्ल‍िश नहीं होने देता. उन्होंने कहा कि टि्वटर पहले ही एक दिन में उनके दो लाख फॉलोअर्स कट कर चुका है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन की टि्वटर से नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि वे टि्वटर पर कुछ पब्ल‍िश करते हैं तो वह इसे पब्ल‍िश नहीं होने देता. उन्होंने कहा कि टि्वटर पहले ही एक दिन में उनके दो लाख फॉलोअर्स कट कर चुका है.

बता दें कि बिग बी ने पिछले दिनों नाराजगी जताते हुए टि्वटर छोड़ने की धमकी दी थी. उनके दो लाख फॉलोअर्स कम कर दिए गए थे. अमिताभ ने टि्वटर पर आरोप लगाते हुए लिखा था, 'ट्विटर? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी? हाहाहाहा... यह मजाक है. समय आ गया है कि मैं आपसे अलविदा लूं. इस यात्रा के लिए शुक्रिया. समुद्र में और भी 'मछलियां' हैं, जो आपसे भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.'

कैसे घट गए अमिताभ के टि्वटर फॉलोअर्स? जानिए पीछे की असली कहानी

Advertisement

अब अमिताभ ने लिखा है, भाई साहेब, या बहनजी ( पता नहीं ना इनका gender क्या है? इसलिए दोनों को संबोधित किया), हम कुछ छाप रहे हैं , और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं! अमाँ , 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार!! अब इतना भी ज़ुल्म न करो.

पिछले दिनों बताया गया था कि अमिताभ के सिर्फ 60 हजार फॉलोअर्स कम हुए हैं. उनके 3,29,02,320 फॉलोअर्स बचे थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कई टि्वटर अकाउंट से लाखों फॉलोअर्स गायब थे. इनमें दुनियाभर के कई बड़े सेलेब्स के अकाउंट शामिल थे. फेक अकाउंट्स पर हुई इसी कार्रवाई की वजह से अमिताभ के फॉलोअर्स की संख्या घट गई थी. दरअसल, आंत्रप्रिन्योर्स, एथलीट और तमाम सेलेब्रिटीज इस कार्रवाई से खासे प्रभावित हुए थे.

मोदी-अमिताभ की कतार में वरुण, तुसाद म्यूजियम में लगा पुतला

रिपोर्ट्स का दावा था कि कई सेलेब्रिटीज ने फॉलोअर्स खरीदे थे या 'देवुमी' नाम की कंपनी की मदद ली थी, जो फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का काम करती है.

Advertisement
Advertisement