अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर मुंबई मेट्रो को लेकर आपत्ति जताई है. बिग बी का कहना है कि मेट्रो बिल्कुल उनके घर प्रतीक्षा के सामने से होकर गुजरेगी जो उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग बिग अड्डा पर अपनी पीड़ा को बयान किया है. उनका कहना है कि हालांकि मेट्रो के आने से मुंबई के उस बड़े तबके को काफी राहत मिलेगी जो रोजाना ऑटो रिक्शा से दोचार होते हैं लेकिन उनके घर प्रतीक्षा के लिए बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा.
उन्होंने आगे लिखा है कि मेट्रो के अधिकारी बार-बार प्रतीक्षा में आकर उनकी प्राइवेसी को खत्म कर रहे हैं. क्योंकि मेट्रो के लिए वो बार-बार प्रतीक्षा का मुआयना करने पहुंच जाते हैं.