मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत की सराहना की है. मेलबर्न में रविवार को भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया. अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम द्वारा मैदान पर मनाए जा रहे जीत के जश्न की एक फोटो साझा कर कहा, "भारत की जीत. बेहद खूब भारतीय टीम."
इस पोस्ट में अमिताभ ने हिंदी में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक कविता भी लिखी है.
Stump mike पे Paine ने कोशिश करी अनेक,
किस्सी तरह भी Rishabh Pant दें अपना wicket फेंक
'Baby sitting' का, निमंत्रण पत्र, दिया उन्होंने उनको
'Temporary कप्तान' का पलट जवाब भारी पड़ गया उनको
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली जीत से भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. यह पहली बार हुआ है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से मशहूर इस सीरीज में भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की है.
T 3043 -YEEAAHH !! INDIA WINS !! 👍 Team India, Virat and Bumrah .. #chodhnamat ..
Stump mike पे Paine ने कोशिश करी अनेक ,
किस्सी तरह भी Rishabh Pant दें अपना wicket फेंक
'Baby sitting' का, निमंत्रण पत्र, दिया उन्होंने ने उनको
'Temporary कप्तान' का पलट जवाब भारी पड़ गया उनको pic.twitter.com/aBd1DhIRsX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 30, 2018
अभिनेत्री अनुष्का और कप्तान कोहली की पत्नी ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में भारतीय टीम की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की. इसके साथ ही अनुष्का ने मैच की एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा कर इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया.Incredible effort by #TeamIndia to take a 2-1 lead, especially @Jaspritbumrah93 who has played an instrumental role in this win. He has gone from strength to strength in all formats of the game. Definitely one of the best in the world today. #INDvAUS pic.twitter.com/vweoHd0nEE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2018