scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने महिला फैन से मांगी माफी

मेगास्टार से मिलने के लिए दक्षिण अफ्रीका से आई व्हीलचेयर पर रहने वाली महिला फैन से नहीं मिल पाने के कारण अमिताभ बच्चन बहुत दुखी हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मेगास्टार से मिलने के लिए दक्षिण अफ्रीका से आई व्हीलचेयर पर रहने वाली महिला फैन से नहीं मिल पाने के कारण अमिताभ बच्चन बहुत दुखी हैं. अमिताभ बच्चन हर रविवार को मुंबई स्थित अपने घर जलसा में अपने प्रशंसकों से मिलते हैं.

Advertisement

अमिताभ इसके लिए अपनी प्रशंसक से माफी मांगी है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह किसी और समय उससे मिलने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, प्रिय महिला से भीड़ में नहीं मिल पाने के कारण मैं उससे माफी मांगता हूं. लेकिन प्रयास करूंगा. अभिनेता का कहना है कि उनके प्रशंसक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

अपने घर के बाहर जमा लोगों की कुछ तस्वीरों के साथ बच्चन ने ट्वीट किया है, 'मेरे जीवन को जीने लायक बनाने वाले सभी लोगों के लिए मेरा प्रेम और स्नेह.'

इनपुट: भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement