अमिताभ बच्चन ने गुरूवार रात को अपने दोस्त के बेटे की शादी में पहुंच कर यह साबित कर दिया कि बिजी होने के बावजूद वो अपनी दोस्ती नहीं भूल सकते.
दरअसल बिग बी अहमदाबाद के आईएएस विपुल मित्रा के बेटे की शादी में शरीक होने गुरूवार रात 9 बजे पहुंचे. उन्होंने वहां 45 मिनट का समय बिताया. शादी में मौजूद वीवीआईपी से लेकर वेटर सबने अमिताभ के साथ तस्वीरें खिचाई.
बिग बी और विपुल मित्रा की दोस्ती तब हुई थी जब उन्हें ऐड के सिलसिले में बार-बार गुजरात जाना पड़ता था.