बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. सारा देश उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिग बी अस्पताल से भी लोगों के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें अपना हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. अमिताभ इस मुश्किल वक्त में भी लोगों का अभिनंदन स्वीकारना नहीं भूल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हाथ जोड़े हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस मुश्किल घड़ी में मेरा सारा दिन आप लोगों के प्यार और दुआओं से भरा रहता है. मैं यहां सोशल मीडिया के माध्यम से जितना भी हो सकता है आप सभी का अभिनंदन स्वीकारने की कोशिश कर रहा हूं. आप सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया.
T 3600 - In these times of trial .. the entire day is filled with your love and care .. and I can only express what best I can from here .. my immense gratitude .. pic.twitter.com/7ZbZauBmQG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 20, 2020
वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान
कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो
अनुपम खेर के परिवार को अस्पताल से छुट्टी
बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. मुंबई में कई सारे केसेज सामने आ रहे हैं. फिल्म स्टार्स भी इसके चपेटे में आने शुरू हो गए हैं. जया बच्चन को छोड़ दें तो पूरा बच्चन परिवार कोरोना वायरस की चपेट में है और नानावटी अस्पताल में एडमिट है. बच्चन परिवार की सलामती के लिए जगह जगह पर हवन हो रहा है और पूजा की जा रही है. बच्चन परिवार के अलावा अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. फिलहाल अनुपम खेर के परिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.