बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में तो काफी समय से सक्रिय है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी एक दशक से ज्यादा समय की हो गई है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने से काफी पहले ही अमिताभ बच्चन का अपना ब्लॉग है और वे रोज इस ब्लॉग के जरिए अपने मन की बात प्रशंसकों के साथ शेयर करते हैं. 17 अप्रैल, 2020 को अमिताभ बच्चन के ब्लॉग के 12 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में एक्टर काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ गूफी फोटोज के साथ प्रशंसकों से ये खुशी साझा की है.
अमिताभ बच्चन ने कुछ फनी फोटोज शेयर की हैं. एक तस्वीर में वे अचंभित नजर आ रहे हैं दूसरी में खुशी का इजहार कर रहे हैं और एक अन्य तस्वीर में खुशी के मारे उनके आंसू निकल रहे हैं. तस्वीरों के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा- आज मेरे ब्लॉग के 12 साल पूरे हो गए. 17 अप्रैल, 2008 को मैंने ब्लॉग लिखना शुरू किया था. आज 4424 दिन पूरे हो चुके हैं. हर दिन, बिना एक भी दिन मिस किए मैंने ये ब्लॉग लिखे हैं. मैं अपने सभी फैन्स का शुक्रगुजार हूं. ये सिर्फ आप सभी के प्यार की वजह से ही मुमकिन हो पाया है.
T 3504 - 12 YEARS of my Blog today .. began first DAY on 17th April 2008 .. today 4424 DAYs , thats four thousand four hundred and twenty four days of writing my Blog .. EVERYDAY , without missing out a single day .. !
Thank you my Ef .. love and because of you ..❤️🙏 pic.twitter.com/S7IHHLb9tr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 17, 2020
सारा अली खान के घर का कौन है असली किंग, इस वीडियो में खुल गया राज
खूब देखा जा रहा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'नई झूलनी के छईया', मिले 58 मिलियन व्यूज
शायद ही फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई कलाकार होगा जिसे बिग बी जैसा आदर और सम्मान मिलता हो. बिग बी भी अपने प्रशंसकों का पूरा खयाल रखते हैं. जिदंगी में वे जब भी किसी अच्छे या बुरे दौर से गुजरते हैं वे हमेशा ब्लॉग के जरिए अपने मन की भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं. यही नहीं अमिताभ बच्चन अपने फॉलोअर्स को एक्सटेंडेड फैमिली कह कर संबोधित करते हैं.
लॉकडाउन में पेंडिंग पड़े हैं बिग बी के कई सारे प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हर साल कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होते हैं. लॉकडाउन की वजह से ये सारे प्रोजेक्ट्स पेंडिंग पड़े हैं. इस समय वे तीन बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसके अलावा वे चेहरे फिल्म में इमरान हाशिमी के साथ और गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ काम करते नजर आएंगे.