बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोलकाता में 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( KIFF) का उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन अचानक तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से अमिताभ बच्चन कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल KIFF में जाना आखिरी वक्त में कैंसिल करना पड़ा. अमिताभ के फिल्म फेस्टिवल में ना पहुंचने पर शाहरुख खान से इस इवेंट का उद्घाटन किया.
फिल्म फेस्टिवल में ना पहुंच पाने पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी-
अमिताभ बच्चन ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल KIFF में ना पहुंचने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए माफी मांगी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे KIFF अटेंड करने कोलकाता में होना था, लेकिन खराब मेडिकल कंडीशन की वजह से जा नहीं सका. KIFF और कोलोकाता के लोगों से माफी चाहता हूं. मैं फिर कभी आने की कोशिश करूंगा.'
T 3543 - .. was to be in Kolkata for KIFF ,but a medical condition put me in bed .. apologies KIFF and the passionate people of Kolkata .. i shall make up some day .. sorry pic.twitter.com/5YvIe1VCgq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2019
फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा- अमिताभ बच्चन हमेशा यहां आते हैं. लेकिन इस बार वो आ नहीं सके. बीती रात से उनकी तबीयत थोड़ी खराब है. इसलिए डॉक्टर्स ने उनको चलने फिरने को मना किया है.
ममता बनर्जी ने ये भी बताया कि शुक्रवार की सुबह अमिताभ बच्चन ने उन्हें मैसेज करके अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दे दी थी. ममता बनर्जी ने कहा- उन्होंने और जया जी ने मुझसे बात की. हम उनकी लंबी और सेहतमंद लाइफ के लिए प्रार्थना करते हैं. अमिताभ बच्चन भले ही आज आ नहीं सके. लेकिन मुझे यकीन है कि अमित जी का ध्यान इसी फेस्टिवल में होगा. हम उनके बिना फिल्म फेस्टिवल की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.