महानायक अमिताभ बच्चन 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ ट्विटर के भी 'शहंशाह' बन गए हैं. 'दीवार', 'नमक हलाल' और 'कुली' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले 72 साल के अमिताभ की नजर अब दो करोड़ फॉलोअर्स बनाने पर है.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'ए.बी. के 1.6 करोड़ फॉलोअर्स..ट्रेंडिंग! बिल्कुल ठीक है. अब 2 करोड़ फॉलोअर्स बनाने का वक्त है.'
T 1926 -BAADDDUUUMMMMMBAAAAAAAA !!!
#AB16Million ... 16 MILLION .. !!!!
Thank you all, you did it for me .. !!
20 million here we come !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 20, 2015
अमिताभ सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं. वह सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ अपने निजी जीवन एवं पेशेवर जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते
रहते हैं. अमिताभ आगे 'वजीर' फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेता-गायक फरहान अख्तर भी हैं.
इनपुट: IANS