बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने यहां टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच से पहले राष्ट्रगान गाने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार रात खेले गए मैच में
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने की खबर ने जहां क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता वहीं इस मैच में अमिताभ द्वारा राष्ट्रगान गाने के लिए ली गई
फीस की रकम की चर्चा ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
दरअसल सोशल मीडिया में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महानायक ने राष्ट्रगान गाने के लिए 4 करोड़ रुपये लिए थे. इस रिपोर्ट पर अमिताभ के कुछ प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी, तो कुछ ने उनके देशप्रेम पर उंगली उठाई. लेकिन, सीएबी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को सोशल मीडिया की रिपोर्ट को गलत बताया. उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'नहीं, अमिताभ बच्चन ने हमसे कोई पैसे नहीं लिए.'
कहा जा रहा है कि अमिताभ ने मैच देखने के लिए कोलकाता आने-जाने के लिए अपने फ्लाइट टिकट स्वयं बुक कराए और होटल के बिल भी खुद चुकता किए.
The #IND National Anthem sung by @SrBachchan ahead of #INDvPAK #WT20https://t.co/NdXaA7665y
— ICC (@ICC) March 19, 2016